Councilor Candidate Arrested : कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवार को झगड़े के आरोप में जेल भेजा

राजू भदौरिया पर भाजपा उम्मीदवार पर चाकू से हमले का आरोप

742

[6:56 PM, 7/14/2022] Pradeep ji: Indore : नगर निगम चुनाव के दौरान हुए झगड़े के बाद वार्ड क्रमांक वार्ड 22 के पार्षद पद के फरार कांग्रेस उम्मीदवार राजू भदौरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को राजू को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
राजू भदौरिया पर वार्ड 22 के ही भाजपा के उम्मीदवार चंदू शिंदे पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। इस मामले में हीरा नगर पुलिस ने राजू भदौरिया के खिलाफ धारा 307 में केस दर्ज किया था। भदौरिया ने मामले में अग्रिम जमानत के लिए याचिका भी लगाई, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। हीरानगर पुलिस ने 6 जुलाई को निकाय चुनाव के मतदान के दिन विधानसभा-2 के वार्ड 22 में भाजपा नेता चंदू शिंदे पर हुए हमले के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी राजू भदौरिया पर एफआईआर दर्ज की थी।
इस पूरे मामले को राजू भदौरिया के वकील रवींद्र छाबड़ा ने कोर्ट में चुनौती दी थी। चंदू शिंदे ने पुलिस को बताया था कि राजू भदौरिया ने उन पर चाकू से हमला किया। भदौरिया के वकील रवींद्र छाबड़ा ने कोर्ट में कहा कि 6 जुलाई को शाम घटना के समय के राजू भदौरिया वीणा नगर के बूथ पर लगी टेबल पर मौजूद थे। बूथ के वीडियो और रास्ते के सीसीटीवी फुटेज पेन ड्राइव में प्रस्तुत किए थे।
इस मामले में मंगलवार को राजू की अग्रिम जमानत को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक राजू भदौरिया शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर गए थे। वहां से कोटा के रास्ते इंदौर लौटते समय पुलिस ने भदौरिया को गिरफ्तार किया गया। राजू भदौरिया के वकील ने बताया था कि चंदू शिंदे घटना के समय कार में सवार थे, कार के कांच भी बंद थे। महिलाओं ने उनकी गाड़ी को घेर रखा था वीडियो में महिलाएं चप्पलें दिखा रही थीं। ऐसे में चाकू से हमला हो ही नहीं सकता।