Counterattack on Kamal Nath : गृह मंत्री ने बोला ‘आपका टाइम आया था तो आपने क्या किया!’

'लोगों ने आपका टाइम देखा है और भ्रष्टाचार का तांडव भी देखा'

867

Bhopal : गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के सागर में दिए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मैंने आपका सागर का बयान सुना, आप पुलिस को धमका रहे हैं (You are Threatening the Police) और आप बार-बार यह मत कहो ‘हमारा राज आएगा!’ आपका राज आया था तो क्या कर लिया आपने। धोखा दिया और झूठ बोला, पुलिस को साप्ताहिक अवकाश देंगे, किसान का कर्ज माफ करेंगे, बेरोजगारी भत्ता देंगे पर कुछ किया क्या आपने।

गृह मंत्री ने कहा कि हमारी पुलिस निष्पक्षता से काम करती है। आप जन के लिए काम करती है। आप और आपके नेता पुलिस सुरक्षा में ही रहते है और उन्हे ही भला बुरा कहते है। आप क्या बिना सुरक्षा के रह सकते हैं! बार बार यह मत कहो की हमारा भी टाइम आएगा, लोगों ने आपका टाइम देखा है और भ्रष्टाचार का तांडव भी देखा है।

क्या कहा था कमलनाथ ने 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (State President and former Chief Minister Kamal Nath) ने बुधवार को सागर में कहा था कि सागर की बात करें तो सागर स्मार्ट सिटी नहीं माफिया सिटी (Smart City not Mafia City) बनकर रह गई है। स्मार्ट सिटी के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार (Corruption in the Name of Smart City) हो रहा है। खुरई में जो अत्याचार हुआ वह किसी से छिपा नहीं है। पुलिस भी वर्दी की इज्जत करे, क्योंकि हमारा भी समय आएगा और तब सबका हिसाब होगा। खुरई वालों के पीछे पार्टी और कमलनाथ है। पुलिस भले वर्दी में हो, लेकिन उनकी जेब में भाजपा का फूल रखा है। पुलिस अपनी वर्दी का सम्मान करें, राजनीतिक शिकार न बने।