Counterfeiter Caught by Police : नकली नोट बाजार में चलाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे!

1770

Counterfeiter Caught by Police : नकली नोट बाजार में चलाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे!

जानिए क्या है मामला?

Ratlam : जिले की आलोट पुलिस को नकली नोट बाजार में चलाने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली हैं। बुधवार को आलोट थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम को मुखबिर से मिली सूचना मिली थी की धापना फंटे के पास आम रोड की और नकली नोट चलाने वाला आने वाला है।

मामले में पुलिस ने गंभीरता को देखते हुए त्वरित घेराबंदी कर आरोपी लाल सिंह (22) पिता सरतान सिंह सोंधिया राजपूत निवासी धापना को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से ₹200 के 90 नकली नोट (भारतीय मुद्रा की प्रतिकृति) बरामद हुए।

पुलिस ने नकली नोटों को विधिवत जप्त कर आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार करते हुए अपराध क्रमांक 682/2025, धारा 179, 180 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी से नकली नोटों की सप्लाई के स्रोत एवं नेटवर्क संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की जा रही हैं। आरोपी लाल सिंह का रिमांड लेकर आगे की जांच जारी है।

आरोपी को पकड़ने में मुनेंद्र गौतम (थाना प्रभारी आलोट), उप-निरीक्षक आरसी. खड़िया, उप-निरीक्षक प्रमोद राठौर, आरक्षक अभिनन्दन, बाबूलाल एवं अंकित काला की भूमिका रहीं!