Counting of Votes : रतलाम में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में होगी मतगणना,विधानसभावार कक्ष निर्धारित!

915

Counting of Votes : रतलाम में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में होगी मतगणना,विधान सभावार कक्ष निर्धारित!

मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार से मीडियावाला के ब्यूरोचीफ रमेश सोनी की विस्तार से चर्चा!

Ratlam : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार से जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की होने वाली मतगणना व्यवस्थाओं को लेकर मीडियावाला के ब्यूरो चीफ रमेश सोनी की आज विस्तार से चर्चा हुई ।

कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर खुशी जाहिर करते हुए मतगणना केंद्र पर बने कक्षों को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत शहर के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में 3 दिसम्बर को प्रातः 8.00 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। मतगणना के लिए विधानसभावार कक्ष निर्धारित किए गए हैं।

bbaeed36 8750 458f 8319 30092f1e2451

उन्होंने निर्वाचन की मतगणना के कक्षों के बारे में बताते हुए कहा कि क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण (अजजा) की मतगणना कक्ष क्रमांक 6 में होगी। इसी तरह 220 रतलाम सिटी की मतगणना कक्ष क्रमांक 09 में, 221 सैलाना (अजजा) की मतगणना कक्ष क्रमांक 08 में, 222 जावरा की मतगणना कक्ष क्रमांक 05 में तथा 223 आलोट (अजा) की मतगणना कक्ष क्रमांक 07 में होगी।

Cyber Awareness : स्टूडेंट्स के लिए साइबर अवेयरनेस की क्लास लगाई!

कलेक्टर ने रतलाम शहर सहित समूचे जिले के रहवासियों की सराहना करते हुए कहा कि यहां घरना, प्रदर्शन, हड़तालें नहीं के बराबर है। मैं मुरेना कलेक्टर रहा तब वहां सबेरे 8 बजे से ही यह सब प्रतिदिन होता रहता था और यहां यह सब नहीं देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता हैं।

चर्चा के दौरान रमेश सोनी ने कलेक्टर का ध्यान शहर की यातायात सहित अनेक समस्याओं की और दिलाया । कई मामलों में सोनी ने कलेक्टर को महत्वपूर्ण जानकारी भी दी।

Deteriorating AQI: भोपाल कलेक्टर ने शहर के बिगड़ते AQI को देखते हुए वाहनों के प्रदूषण स्तर की जाँच करने के दिये निर्देश

Players Injured Due to Bad Fields : खराब मैदानों से खिलाड़ी घायल, 2 माह में 66 का इलाज!