Counting of Votes in Indore : इंदौर में सुबह साढ़े 6 बजे स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया, बाहर कोई भीड़ नहीं!
Indore : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह तथा विभिन्न राजनैतिक अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया।
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम के उम्मीदवारी छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाने से इस बार इंदौर में चुनाव में उत्साह नहीं दिख रहा है। पहले कार्यकर्ता सुबह से स्टेडियम के गेट पर आ जाते थे। लेकिन, इस बार नभीड़ है न कोई उत्साह। लोगों को चुनाव का नतीजा पहले से पता है कि भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी की जीत तय है। उनके सामने सिर्फ 16 निर्दलीय मुकाबले में हैं।
अब लोगों की जिज्ञासा इस बात को है कि भाजपा के शंकर लालवानी कितने लाख वोटों से जीतते हैं और ‘नोटा’ में कितने वोट जाते हैं। क्योंकि, कांग्रेस ने नोटा में वोट डालने की अपील की थी।