Countries First Infantry Museum In Mhow:देश का पहला इन्फेंट्री म्यूज़ियम महू में

विजय दिवस से होगा शुरू

1495

Countries First Infantry Museum In Mhow:देश का पहला इन्फेंट्री म्यूज़ियम महू में

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट

Mhow (Indore) स्थानीय माल रोड पर पिछले कुछ सालों से निर्मित तीन मंजिला इन्फेंट्री संग्रहालय और अनुसंधान का पहली बार शुभारंभ होने जा रहा है। इस म्यूजियम में इन्फेंट्री के 1747 से लेकर 2020 तक के इतिहास को समेटे गया है, जिसमें इन्फेंट्री के शौर्य और बलिदान को 3D प्रिंटर के माध्यम से स्टेचू, म्यूरल्स और तस्वीरों को सजाया गया है। इसमें महू के टेलरिंग कारीगर द्वारा भी स्टेच्यू को मांग के अनुसार परिधान पहनाए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आम जनता के लिए यह म्यूजियम 17 दिसंबर से ओपन कर दिया जाएगा जबकि 16 दिसंबर इन्फेंट्री विजय दिवस पर इसका शुभारंभ किया जाएगा।

महू में माल रोड पर पिछले कुछ सालों से इन्फेंट्री रिसर्च सेंटर एवं म्यूजियम का निर्माण पूरा हुआ था जिसके बाद से म्यूजियम में रखी जाने वाली वस्तुओं को बारीकी से अध्ययन कर तैयार किया जा रहा था। बाहर से बहुत सारे कारीगर बुलाकर 3D स्टाइल में मूर्तियां बनवाई जा रही थी। यह मूर्तियां इन्फेंट्री के इतिहास को संजो कर बनाई गईं हैं जो सदियों पुराने इतिहास को जिंदा रखेंगी।

IMG 20221214 WA0009

इसमें ज्यादातर युद्ध में शौर्य दिखाने वाले जवानों की मूर्तियां होंगी, इसके अलावा तमाम महापुरुष को भी इस में स्थान दिया गया है जिसे अमृत महोत्सव के लिहाज से भी तैयार किया गया है। महू के टेलरिंग विधा को भी मौका मिला है जिनकी ओर से इसमें विशेष परिधान तैयार किए गए हैं, जो पुराने समय की वेशभूषा मांग के अनुसार वस्त्रों को तैयार किया गया है।

 

इन्फेंट्री स्कूल में आए बदलाव को भी लाइव तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया गया है इस म्यूजियम में ग्राउंड फ्लोर पर ओरिएंटेशन रूम बनाया गया है जिसमें बैटल ऑफ प्लासी, बैटल आफ सरगरही, बैटल ऑफ़ बक्सर, भारत-पाक युद्ध की मूर्तियों को जीवंत बनाया गया है। अलावा वीर शिवाजी, सुभाष चंद्र बोस, रणजीत सिंह, सहित बहुत सारे शूरवीरों को मूर्तियों के माध्यम से सजीव किया गया है।

16 दिसंबर को विजय दिवस के अवसर पर इन्फेंट्री स्कूल के कमांडेंट के हाथों म्यूजियम का शुभारंभ किया जाएगा और 17 दिसंबर से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसमें प्रति व्यक्ति ₹50 का टिकट होगा लेकिन 12 साल से कम के बच्चे इसमें निशुल्क प्रवेश कर सकेंगे। सोमवार को म्यूजियम बंद रखा जा सकेगा।

इस म्यूजियम में सेना के 2 फील्ड मार्शल जो इन्फेंट्री से संबंधित रहे हैं केएस करिअप्पा और सेम मानेक्शा की 630 किलो वजनी स्टेच्यू भी लगाई गई है।