सरसेड़ से बागेश्वर धाम तक 60 KM की यात्रा पर लुढ़कते दम्पति

464

सरसेड़ से बागेश्वर धाम तक 60 KM की यात्रा पर लुढ़कते दम्पति

 

छतरपुर: जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के सरसेड़ गॉव के रहने वाले आशाराम अहिरवार और उसकी पत्नी ने बागेश्वर धाम की यात्रा लुढकते हुए करने का संकल्प लिया।

दंपति ने इस यात्रा की शुरुवात 15 फरवरी बुधवार को सुबह 5 बजे सरसेड़ गॉव के प्राचीन शिवमंदिर से शुरू कर दी। जिस रास्ते से होकर यह यात्रा निकल रही है, वहां दपंती के इस कठिन प्रण को देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

बागेश्वर धाम तक जाने वाली इस यात्रा में ग्रामीण जन यात्रा का जलपान व अन्य सुविधाएं उपलब्ध भी करवा रहे हैं। इस यात्रा में लोग गद्दों का भी प्रयोग कर रहे है जिससे लुढकते यात्रा करने वाले दंपति को चोट नहीं लगे। सरसेड़ से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 60 किलोमीटर है। इस दूरी को तय करने का कठिन प्रण दंपति द्वारा लिया गया है। पत्नी की मदद से तीन से चार दिनों में यह यात्रा पूरी हो जाएगी। दपंती बागेश्वर धाम पहुंचने के बाद बालाजी महाराज के दर्शन करेंगे।