Courage of Ganja Smugglers : गांजा बेचने वालों के सामने पुलिस लाचार, पुलिस के सामने गोली चलाकर फरार!    

रहवासियों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मदद से ही गांजा बेचने का धंधा पनप रहा! 

631

Courage of Ganja Smugglers : गांजा बेचने वालों के सामने पुलिस लाचार, पुलिस के सामने गोली चलाकर फरार!    

VDO देखिए, एडिशनल DCP (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने क्या कहा! 

Indore : द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के दिग्विजय नगर में इन दिनों रहवासी गांजा तस्करों से खासा परेशान है। रहवासियों ने परेशान होकर क्षेत्र में अपने घरों के बाहर पोस्टर लगा दिए है कि गांजा यहां नहीं पीछे मल्टी में मिलता है। जब गांजा पीने वालों को पुलिस पकड़ने पहुंची तो बदमाशों ने हवाई फायर किए और फरार हो गए। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में खुलेआम नशा कारोबारी गांजा बेच रहे है और भारी तादाद में युवा पीढ़ी नशे के जाल में फंस रही है। इसके बाद भी गांजा खरीदने वाले जैसे ही क्षेत्र में पहुचे तो रहवासियों ने पकड़कर पहले तो उठक-बैठक लगवाई उसके बाद पुलिस को फोन करके बुलाया। जैसे ही पुलिस मौके पर आई बदमाशों ने हवा में फायर कर अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। बदमाशों का भागते हुए वीडियो भी सामने आया, जिसके आधार पर अब पुलिस बदमाशों को पकड़ने की बात कह रही है।

इससे पहले भी रहवासियों द्वारा द्वारकापुरी पुलिस को शिकायत की गई थी मगर पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं की। लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत में गांजा और नशे की सामग्री खुलेआम बिक रही है। लोगों ने कहा कि हमने नशे के सौदागरों को पकड़ा और पुलिस को सौंपा, पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। रहवासियों ने कहा कि वे मामले की शिकायत लेकर थाने पर पहुंचे तो यहां ड्यूटी ऑफिसर अशरफ अली अंसारी ने टीआई नहीं होने का कहकर लौटा दिया। कहा कि टीआई के आने के बाद ही केस दर्ज होगा।

द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में अहीरखेड़ी स्थित दिग्विजयनगर की मल्टी के रहवासियों ने इस संबंध में मंगलवार को थाने में शिकायत की। इसके बाद बुधवार को फिर आरोपी क्षेत्र में पहुंचे और रहवासियों से विवाद करने लगे। रहवासियों ने उन्हें पकड़ा तो वे बाइक छोड़कर भाग गए। द्वारकापुरी में रहने वालों ने पहले भी गांजा लेने आए युवकों के वीडियो बनाए और पुलिस को भी दिए। रहवासियों का आरोप है कि पुलिस ने इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की।

गांजे को लेकर पूर्व में पार्षद राकेश जैन थाने का घेराव कर चुके हैं। राम मंदिर प्रजाप्रत नगर, सिरपुर तालाब, श्रीरामनगर जैसे इलाकों में कई बार युवक और युवतियों के गांजे बेचने की सूचना आई। जिसके बाद पार्षद थाने पहुंचे। दो दिन से इलाके में चल रहे विवाद को भी लेकर रहवासियों ने पुलिस की मिली भगत से गांजा बिकने का आरोप लगाया है। बुधवार को हुए विवाद के बाद रहवासियों की भीड़ फिर थाने पहुंची। बुधवार को भी एसआई अंसारी ही ड्यूटी पर मौजूद थे। रात में उन्हें समझाकर वापस भेज दिया। गांजे के मामले में गंगाबाई नाम की महिला का नाम सामने आया है।