Court Declared Holiday : अगले साल जिला अदालतों में 96 दिन अवकाश! 

रजिस्ट्रार जनरल 2024 के प्रस्तावित अवकाशों की सूची जारी!

955

Court Declared Holiday : अगले साल जिला अदालतों में 96 दिन अवकाश! 

Indore : उच्च न्यायालय जबलपुर के रजिस्ट्रार जनरल ने जिला न्यायालयों के लिए वर्ष 2024 के प्रस्तावित अवकाशों की सूची जारी की। सूची के अनुसार 52 रविवार, 12 तृतीय शनिवार, 32 दिन विभिन्न पर्व और त्यौहारों के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा। इस तरह कोर्ट में 96 दिन अवकाश रहेगा।

एडवोकेट गोपाल कचोलिया ने बताया है कि प्रस्तावित सूची के अनुसार जिला न्यायालयों में 1 जनवरी को नववर्ष, 15 को मकर संक्रान्ति, 26 को गणतंत्र दिवस, 14 फरवरी को बसंत पंचमी, 8 मार्च को महाशिवरात्रि, 25 मार्च को होली, 26 मार्च को भाईदूज, 29 मार्च गुड फ्राइडे, 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/चेटीचंड, 11 अप्रैल को ईद उल फितर, 17 अप्रैल को रामनवमी, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा,17 जून को ईद उल जुहा, 17 जुलाई को मोहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का अवकाश रहेगा।

इसके बाद 19 अगस्त को रक्षाबंधन, 27 अगस्त को जन्माष्टमी, 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 16 सितम्बर को ईद मिलाद-उन-नबी, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 9,10,11 और 12 अक्टूबर को विजयादशमी, 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दीपावली, 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा।

जिला न्यायपालिका में ग्रीष्मकालीन अवकाश 13 मई से 8 जून और शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक रहेगा। इस दौरान सिविल/दीवानी न्यायालयों में कामकाज नहीं होगा, लेकिन फौजदारी व अन्य न्यायालयों में कामकाज जारी रहेगा।