
Court Stays Deportation : जम्मू के CRPF जवान की पाकिस्तानी पत्नी के निर्वासन को कोर्ट की रोक, बॉर्डर से घर लौटी!
Jammu : जम्मू में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मुनीर खान की पाकिस्तानी पत्नी मीनल अहमद खान को वापस पाकिस्तान नहीं भेजा गया। मंगलवार को उन्हें अमृतसर स्थित अटारी बॉर्डर ले जाया गया था। जहां से उन्हें पाकिस्तान भेजा जाना था, लेकिन कोर्ट से उनके निर्वासन पर रोक लगा दी। यह राहत बीजेपी प्रवक्ता और एडवोकेट अंकुर शर्मा की ओर से कानूनी दखल के बाद मिली। उन्होंने मीनल के पक्ष में जम्मू की भलवाल कोर्ट में अपील दायर की थी। अब मीनल अपने पति और अन्य परिजनों के साथ वापस जम्मू लौट आई।
मई 2024 में मुनीर खान से मीनल अहमद खान की शादी ऑनलाइन हुई थी। वे इस साल मार्च में ही भारत आईं। उन्हें शॉर्ट टर्म वीजा पर एंट्री मिली। भारत आने से पहले वह 9 साल से इंतजार कर रही थीं। उन्होंने भारत में आने के बाद लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन भी कर दिया था, जिसकी प्रक्रिया गृह मंत्रालय में लंबित थी।
आतंकी हमले के बाद डिपोर्टेशन नोटिस मिला
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा निलंबित कर उन्हें वापस भेजने का फैसला किया। इस क्रम में मीनल को भी देश छोड़ने का नोटिस मिला और उन्हें पाकिस्तान वापस भेजने के लिए मंगलवार को अटारी बॉर्डर भी ले जाया गया था। लेकिन, कोर्ट ने उनके निर्वासन को रोक दिया और वे वापस घर लौट आई।

पाकिस्तान रवाना होते वक्त मीनल ने अटारी बॉर्डर पर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हम सब लोग आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं। मगर, निर्दोष लोगों को सजा देना कहां का न्याय है? मैंने वीजा विस्तार के लिए समय पर आवेदन किया था। हमें बताया गया था कि मंजूरी मिल जाएगी। लेकिन, अब हम पति-पत्नी को अलग किया जा रहा है। कई बच्चों को मां-बाप से अलग किया जा रहा है। यह अमानवीय है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार भी लगाई थी और कहा था कि आतंकवाद के नाम पर निर्दोष लोगों को सजा देना ठीक नहीं है।
1008 पाक नागरिक लौटे वापस
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए विवाद को लेकर बीते दिन 30 अप्रैल तक 1008 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौट चुके हैं। जबकि, पाकिस्तान से आने वाले भारतीयों का आंकड़ा इससे ज्यादा है। पाकिस्तान से गुरुवार तक 1575 भारतीय वापस लौट आए।





