Covid 19 Active Cases Update: देश में 9 दिन में 14 गुना बढ़े कोरोना केस, 48 घंटे में 21 मौतें, 3783 एक्टिव केस, बेंगलुरु में 63 साल के व्यक्ति की मौत तीनों वेक्सीन लगे थे !

634

Covid 19 Active Cases Update: देश में 9 दिन में 14 गुना बढ़े कोरोना केस,48 घंटे में 21 मौतें, 3783 एक्टिव केस,बेंगलुरु में 63 साल के व्यक्ति की मौत तीनों वेक्सीन लगे थे !

Covid 19 Active Cases Update: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। एक्टिव मामलों का आंकड़ा 3,300 के पार पहुंच चुका है। जानिए आपके राज्य में कितने एक्टिव केस हैं और एक्स्पर्ट्स ने बढ़ते मामलों को लेकर क्या कहा!

ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट्स की वजह से बढ़ रहे कोरोना के केस

एक रिपोर्ट केअनुसार  पश्चिम और दक्षिण भारत में जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि मौजूदा बढ़त ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट्स की वजह से है, जो गंभीर नहीं हैं।अभी के लिए बस सतर्क रहने की जरूरत है, घबराने की नहीं।’

उन्होंने बताया कि अभी तक LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 जैसे चार ओमिक्रॉन सबवेरिएंट्स सामने आए हैं, जिनमें पहले तीन सबसे ज्यादा पाए गए हैं।

 देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 3783 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, 22 मई को भारत में 257 केस थे। 9 दिन में कोरोना के मामलों में 14 गुना की बढ़ोतरी हुई है। केरल में सबसे ज्यादा 1400 मामले हैं। वहीं महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 एक्टिव केस हैं।

New Cases of Corona : इंदौर में अभी तक कोरोना के 16 केस, 24 घंटे में 4 नए मरीज! 

जनवरी 2025 से अब तक कोरोना से 28 मौतें हो चुकी हैं। यह जानकारी केंद्र सरकार ने जारी की है। इससे पहले 30 मई को सुबह 8 बजे तक सिर्फ 7 मौतों का आंकड़ा सामने आया था। ऐसे में बीते दो दिनों में देश के अंदर 21 लोगों की मौत दर्ज की गई।

31 मई को बेंगलुरु में 63 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है। उसे दोनों वैक्सीन के साथ बूस्टर डोज भी लगी थी। वहीं दिल्ली में 60 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है। महाराष्ट्र-केरल में सबसे ज्यादा 7-7 लोगों ने जान गंवाई है।

कर्नाटक सरकार ने पब्लिक एडवाइजरी जारी की। इसमें लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और स्वच्छता का खास ध्यान रखने की अपील की। बुखार, खांसी, सीने में दर्द या सांस लेने दिक्कत होने पर तुरंत जांच करने को कहा है।

Corona virus: दिल्ली में कोरोना से पहली मौत, 60 साल की महिला ने तोड़ा दम,देशभर में 2500 से अधिक सक्रिय केस, सात लोगों की गई जान