COVID-19 : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्यों को केंद्र का पत्र!

ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी न हो, सपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त रखें! 

474

COVID-19 : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्यों को केंद्र का पत्र!

   New Delhi : चीन, अमेरिका और जापान सहित तमाम देशों में कोरोना का कहर बढ़ने के साथ ही भारत में भी खतरे की घंटी बज चुकी है। मोदी सरकार अभी से सतर्क हो चुकी है। सरकार की कोशिश है कि देश में एक बार फिर से दूसरी लहर जैसे हालात ना पैदा हो। सरकार का पूरा फोकस उन चीजों पर है, जहां पिछली बार चूक हो गई थी। दूसरी लहर के दौरान देश के सामने सांसों का संकट खड़ा हो गया था। केंद्र ने राज्य सरकारों को अस्पतालों में लाइफ सपोर्ट सिस्टम जैसे- वेंटिलेटर्स की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिए।
देशभर में ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिली थी। ऑक्सीजन के अभाव में हजारों लोगों ने दम तोड़ दिया था। इस बार ऐसी स्थिति पैदा न हो इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर ऑक्सीजन सप्लाई और PSA ऑक्सीजन प्लांट्स के रखराव करने के निर्देश दिए हैं।

ऑक्सीजन सप्लाई दुरुस्त रखें 
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर अलर्ट किया है कि अपने-अपने राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई सुनिश्चित करें। केंद्र ने अपने लेटर में कहा कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद धीमी है और स्थिति काबू में है. इसके बावजूद हमें आने वाली चुनौती के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए।
राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि वो अपने राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट चेक करें कि वह सभी फंक्शनल हों और उनकी मॉक ड्रिल समय समय पर शुरू कर दें। लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई भी सुनिश्चित करने को कहा गया है। स्वास्थ्य सुविधाओं में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता और उनकी रिफिलिंग के लिए निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

रेंडम टेस्टिंग शुरू
दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बार फिर से रेंडम टेस्टिंग शुरू हो गई। इसके लिए यात्रियों को अलग से कोई फीस नहीं देनी होगी न ही सैंपल लेने के बाद उन्हें रोका जाएगा। लक्षण वाले यात्रियों से प्रोटोकॉल के अनुसार डील किया जाएगा। बड़ा अपडेट यह भी है कि कुछ देशों के यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य कर दिया गया।