Covid-19: DMDK अध्यक्ष विजयकांत हुए कोरोना पॉजिटिव,सांस लेने में मुश्किल होने से वेंटिलेटर पर !

868

Covid-19: DMDK अध्यक्ष विजयकांत हुए कोरोना पॉजिटिव,सांस लेने में मुश्किल होने से वेंटिलेटर पर !

देश में कोरोना के मामलों के तेजी से बढ़ रहे हैं । कई राज्यों में कोविड केस लगातार बढ़ रहे हैं। अब तमिलनाडु की राजनीति में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। DMDK (देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम) अध्यक्ष विजयकांत को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। विजयकांत को सांस लेने में तकलीफ के कारण वेंटिलेटर के स्पोर्ट पर रखा गया है।

Guna Bus Accident: बिना फिटनेस व बीमा के चल रही थी बस, डंपर की टक्कर से जिंदा जल गए 13 लोग