Covid Effect: शासन के निर्देश-एक से 10 तक की कक्षाओं के विद्यार्थी गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं होंगे शामिल

896

Bhopal: राज्य शासन ने आज निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में एक से दसवीं तक की कक्षाओं के बच्चों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

राज्य के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अपने विभाग के प्रदेश के समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और प्राचार्यों को एक पत्र लिखकर इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

WhatsApp Image 2022 01 12 at 6.15.14 AM

पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में कक्षा एक से दसवीं तक के बच्चों को ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाए।

यह भी सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्रीय झंडा संहिता के अनुसार ही ससम्मान ध्वजारोहण कार्यक्रम संपादित हो तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त शाला भवनों एवं शासकीय कार्यालयों में रोशनी की जाए।