COVID Vaccine-Kovavax Dosage: कोवैक्सीन-कोविशील्ड लगवा चुके लोग ले सकेंगे कोवोवैक्स की डोज, कीमत 225 रुपये

825

आपने कोरोना से बचाव के लिए भले ही कोविशील्ड या कोवैक्सीन की डोज ली हो, लेकिन अब बूस्टर डोज के तौर पर कोवोवैक्स वैक्सीन लगवा सकेंगे। कोरोना रोधी वैक्सीन कोवोवैक्स ‘हेटेरोलागस बूस्टर’ डोज के तौर पर रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द ही कोविन पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

इसकी कीमत 225 रुपये प्रति डोज होगी। इसके अलावा इस पर जीएसटी भी लगेगा।

‘हेटेरोलागस बूस्टर’ का अर्थ है कि दूसरी वैक्सीन लगाने वाले लोगों को बूस्टर डोज के तौर पर ‘कोवोवैक्स’ लगाई जा सकेगी। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सीरम इंस्टीट्यूट की ‘कोवोवैक्स’ वैक्सीन को वयस्कों के लिए ‘हेटेरोलागस बूस्टर’ डोज के तौर पर कोविन पोर्टल में शामिल करने को मंजूरी दे दी है।

सीरम इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रकाश सिंह द्वारा 27 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखे पत्र के बाद यह कदम उठाया गया है। सीरम के निदेशक ने मंत्रालय को लिखे अपने पत्र में जिक्र किया था कि कोवोवैक्स विश्वस्तरीय टीका है और इसे कोविन पोर्टल पर वयस्कों के लिए ‘हेटेरोलागस बूस्टर’ डोज के रूप में शामिल किया जाना चाहिए।

पिछले माह कोविड-19 कार्यकारी समूह ने भी स्वास्थ्य मंत्रालय से उन वयस्कों के लिए कोवोवैक्स को हेटेरोलागस बूस्टर डोज के तौर पर पोर्टल में शामिल किए जाने की सिफारिश की थी जिन्होंने कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दो डोज ले ली है। इस टीके को विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूएसएफडीए की मंजूरी मिल चुकी है।

कोरोना से निपटने की तैयारियों का पता लगाने के लिए माक ड्रिल

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को देशभर में सरकारी व निजी अस्पतालों में माक ड्रिल का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दिल्ली में राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे।