गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ग्राउंड में घुसे गाय और सांड, 4 पुलिसकर्मी घायल, भाषण देते रहे मंत्री

1530

भिंड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड- जिला मुख्यालय पर स्थित परेड ग्राउंड पर आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उस समय खलबली मच गई जब एक सांड और गाय मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मी को घायल करते हुए ग्राउंड में जा घुसे।

जिस समय सांड और गाय ग्राउंड में घुसे उस समय जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर रहे थे। इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी भी मंच पर मौजूद थे।

इधर प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते रहे और इधर कर्मचारी सांडों को भगाने में लगे रहे। जिस गेट से सांड और गाय कार्यक्रम स्थल में घुसे उस गेट पर लगभग दो दर्जन पुलिसकर्मी तैनात थे।

लेकिन सांड और गाय तेजी से भागते हुए एक पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर अंदर घुस गया। गाय को रोकने की कोशिश में उनकी टक्कर से 4 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए जिसमें दो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गनीमत यह रही कि सांड और गाय गेट से घुसकर सामने स्थित मंच पर नहीं पहुंचे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस बार कोविड प्रतिबंधों के चलते स्कूली छात्र-छात्राओं की भीड़ भी ग्राउंड पर मौजूद नहीं थी।

अस्पताल में भर्ती सिपाही राहुल सिंह तोमर के अनुसार उसके सहित कई पुलिसकर्मी गेट पर तैनात थे, इसी दौरान दौड़ते हुए गाय और सांड आई और उन्हें घायल करते हुए ग्राउंड में घुस गए।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, राहुल सिंह तोमर (घायल सिपाही)-