Cow Protection:विवेकानंद प्रकोष्ठ ने सड़क पर चल रहे गौवंश को रेडियम बेल्ट लगाए

135
Cow Protection: Vivekanand Cell put radium belts on the cows walking on the road

Cow Protection:विवेकानंद प्रकोष्ठ ने सड़क पर चल रहे गौवंश को रेडियम बेल्ट लगाए

महानगर रायपुर के विवेकानंद प्रकोष्ठ ने सड़क पर चल रहे गौवंश, गाय,बैल एवं सांड को रेडियम बेल्ट लगाए और गौवंश मालिकों को समझाइश भी दी। प्रकोष्ठ ने जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराई ।

WhatsApp Image 2024 11 03 at 16.45.36

बताया गया है कि इसके पीछे नेक भावना ये है कि रेडियम बेल्ट रात्रि को अलग से चमकता है जिससे वाहन चालक को दूर से ऑब्जेक्ट दिखता है कि कोई जानवर बैठा है ।रोड पर चल रहे गौवंश को कोई नुकसान न हो, नहीं वहां चालक दुर्घटना का शिकार होता है।
इस नेक कार्य में सेकडो कार्यकर्ता ,के साथ श्री सरल मोदी, बंटी कटारे ,विजेंद्र वर्मा , कांता जी आदि उपस्थित रहे और इस सेवा भाव के लिए आगे भी अपनी सहमति दी।