Cow Slaughter : पुलिस ने गोवंश वध करने महाराष्ट्र ले जा रही पिकअप से 5 बेल 3 केडे छुड़ाए, आरोपी फरार!

324

Cow Slaughter : पुलिस ने गोवंश वध करने महाराष्ट्र ले जा रही पिकअप से 5 बेल 3 केडे छुड़ाए, आरोपी फरार!

 

Ratlam : जिले के जावरा के लुहारी फन्टा हाई वे से एक बोलेरो पिक-अप क्रमांक MP 42 G 2994 जिसमें ड्राइवर द्वारा 5 बेल, 3 केडे को ठुस-ठुस कर भर रखे थे जो धुलिया महाराष्ट्र वध कराने के लिए ले जाए जा रहें थे।

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेन्द्र गोतम और पुलिस टीम द्वारा जिसे रोककर गोवंश को छुड़वाया गया इसी बीच आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने गोवंश को गौशाला पहुंचाते हुए अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कार्यवाहीं करते हुए अपराध क्रमांक 710/27.11.24 धारा 4, 6, 9, गोवंश वध प्रतिच्छेद अधिनीयम व 11(डी) पशु क्रुरता अधिनीयम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर पुलिस फरार आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

गोवंश को छुड़वाने में थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उपनिरीक्षक राकेश मेहरा, सउनि शिवाजीराव जगताप, जसराज चन्देल, संजय आंजना, योगेश सैनी, विष्णु चंद्रावत, मनोहर गायरी, चेतन राठोर, योगेश, कौशल्या धनगर की भूमिका रहीं।