CP Radhakrishnan Elected Vice President: सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति

1557

CP Radhakrishnan Elected Vice President: सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली: सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत हासिल की है। उन्होंने बी सुदर्शन रेड्डी को मात देकर जीत हासिल की। उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 781 में से 767 मत पड़े। NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले।

सीपी राधाकृष्णन होंगे अगले उपराष्ट्रपति, 15 विपक्षी सांसदों ने की क्रॉस-वोटिंग

एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे सी.पी. राधाकृष्णन भारत के नए उपराष्ट्रपति चुने गए हैं. राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी ने बताया कि उन्हें 452 प्रथम वरीयता मत मिले. वहीं विपक्ष के उम्मीदवार जस्टिस सुदर्शन रेड्डी को 300 प्रथम वरीयता मत प्राप्त हुए. इस तरह स्पष्ट अंतर से राधाकृष्णन की जीत पक्की हुई. राधाकृष्णन के नामांकन के बाद से ही एनडीए खेमे का पलड़ा भारी माना जा रहा था. उनके चुने जाने के साथ ही अब वे राज्यसभा के सभापति पद की जिम्मेदारी भी संभालेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में प्रहलाद जोशी के आवास पहुंचेंगे. भावी उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को बधाई देने सभी सांसद भी प्रहलाद जोशी के घर पहुंचेंगे.सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में प्रहलाद जोशी के आवास पहुंचेंगे. भावी उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को बधाई देने सभी सांसद भी प्रहलाद जोशी के घर पहुंचेंगे.