CP’s Instructions Regarding Elections : निर्विघ्न चुनाव के लिए पुलिस को तैयार रहने के कमिश्नर के निर्देश!
Indore : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसमें कमिश्नर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एंव निष्पक्ष मतदान व चुनाव प्रक्रिया के लिए पुलिस चाक चौबंद व्यवस्था के साथ है, हर परिस्थिति के लिए है पूरी तरह तैयार रहे।
लोकसभा चुनाव के पारदर्शी तथा इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने नगरीय पुलिस के दोनों एडिशनल सीपी, सभी डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों की एक बैठक शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में ली।
इस बैठक में सभी को शहर में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिए चाक-चौबंद इंतजाम कर पूरी तरह से तैयार रहकर कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।