CP’s Reply to Digvijaya Singh: थाने में पोस्टिंग की बोली का दिग्विजय सिंह का बयान निराधार और दुर्भावनापूर्ण- पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा
भोपाल: भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इस बयान पर कि ‘जब थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा’ को लेकर कहा कि उनका बयान निराधार और दुर्भावनापूर्ण है।
जब थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा। @JVSinghINC के शासकीय आवास पर भी चोरी हो गयी। @CP_Bhopal क्या उम्मीद करें?
*भोपाल में ज्वेलरी शॉप में लूट, VIDEO:* दो बदमाश हेलमेट पहनकर घुसे, दुकानदार को कट्टा अड़ाया; थैला भरकर जेवर ले गएhttps://t.co/WGzuVNImEv
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) August 15, 2024
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के भोपाल स्थित निवास पर हुई चोरी को लेकर दिग्विजय सिंह ने X पर एक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने कहा कि ‘जब थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा। @JVSinghINC के शासकीय आवास पर भी चोरी हो गयी। @CP_Bhopal क्या उम्मीद करें?’
🔷थाने में पोस्टिंग की बोली के बयान निराधार और दुर्भावनापूर्ण हैं।
🔷श्री जयवर्धन सिंह के शासकीय आवास में हुई चोरी का पुलिस खुलासा कर चुकी है,आरोपी पकड़ कर सामग्री जप्त की जा चुकी है। 1/2 https://t.co/vtoNrPIy1G— Commissioner of Police, Bhopal (@CP_Bhopal) August 16, 2024
इसका जवाब X पोस्ट पर ही देते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ‘थाने में पोस्टिंग की बोली के बयान निराधार और दुर्भावनापूर्ण हैं।
🔷श्री जयवर्धन सिंह के शासकीय आवास में हुई चोरी का पुलिस खुलासा कर चुकी है। आरोपी पकड़ कर सामग्री जप्त की जा चुकी है।
भोपाल में ज्वेलरी शॉप में लूट से संबंधित दिग्विजय सिंह की X पोस्ट को लेकर पुलिस कमिश्नर ने X पोस्ट पर ही कहा कि
लगभग हर महत्वपूर्ण अपराध में पुलिस ने तत्परता से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की है। ज्वेलरी शॉप की घटना में भी पुलिस ने महत्वपूर्ण एवं निर्णायक साक्ष्य जुटा लिए हैं । शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा।