Crackdown on Gambling Hub : जुएं के अड्डे पर पुलिस की दबिश 9 जुआरियों को जुंआ खेलते पकड़ा, 14 हजार व ताश-पत्ती जप्त!

802
Crackdown on Gambling Hub

Crackdown on Gambling Hub : जुएं के अड्डे पर पुलिस की दबिश 9 जुआरियों को जुंआ खेलते पकड़ा, 14 हजार व ताश-पत्ती जप्त!

Ratlam : शहर की दीनदयाल नगर थाना पुलिस को गुरुवार, शुक्रवार की दरमियानी रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर की हाट रोड़ पर अस्सु उर्फ असलम के घर की छत पर बैठकर कुछ लोग 2 अलग-अलग घेरा बनाकर ताश पत्तों से जुआ खेल रहे हैं, जहां तत्काल दबिश दी जाए तो जुआरियों को पकड़ा जा सकता है। पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर दबिश देते हुए अस्सु उर्फ असलम के घर की छत पर 10 लोगों को गिरफ्तार किया जो पांच-पांच लोगों का अलग-अलग गोल घेरा बनाकर रूपये पैसों से ताशपत्ते खेलते हुए पाए गए, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया पर मौके से एक व्यक्ति छत से कूदकर भाग गया।

पकड़े गए जुआरियों के नाम!

मंजूर 54 पिता स्वर्गीय अमीनुद्दीन शाह निवासी मदीना कॉलोनी, रमजानी 28 पिता रसीद खलीफा निवासी वीरियाखेड़ी मैन रोड़, सगीर 64 पिता गुलाम मोहम्मद अंसारी निवासी मदीना कालोनी, अब्दुल कादर 50 पिता अब्दुल हनीफ जाति पठान निवासी छोटू बादशाह के पास सुभाष नगर, समीर 24 पिता रसीद खलीफा निवासी विरियाखेड़ी, जावेद 24 पिता अफसार खान निवासी वीरियाखेड़ी, शब्बीर 30 पिता सलीम मोहम्मद निवासी शहरसराय आबकारी चौराहा, रहीम 52 पिता मोऊ समी पठान निवासी शेरानीपुरा, सागीर 37 पिता मुबारिक शाह निवासी मदीना कालोनी तथा मौके से भागे व्यक्ति का नाम अस्सु उर्फ असलम पिता अब्दुल रसीद निवासी हाट रोड हैं।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 14 हजार 40 रूपए व 102 ताशपत्ते जप्त करते हुए धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध क्रमांक-297/2025 में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जुआरियों को पकड़ने में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार डंडोतिया, मुकेश सस्तिया, हेमेन्द्र सिंह, नारायण जादौन, संजय कुशवाह, सुर्य प्रसाद, सोनु सुर्यवंशी तथा मोहसिन खान की भूमिका रही!

Major Secretary Level Reshuffle at Centre: 20 वरिष्ठ IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना, MP कैडर के मनोज गोविल कैबिनेट सचिवालय में सचिव (समन्वय) नियुक्त