Crackdown on Underage Drivers : 16 नाबालिक वाहन चालकों के अभिभावकों के विरुद्ध 199 AMV Act के तहत कारवाई!

9 मामलों में न्यायालय ने दिए 25–25 हजार रु के चालान भरने के आदेश!

412

Crackdown on Underage Drivers : 16 नाबालिक वाहन चालकों के अभिभावकों के विरुद्ध 199 AMV Act के तहत कारवाई!

Ratlam : नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ एसपी अमित कुमार के निर्देश पर यातायात पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने, यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने एवं वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सख्त रवैया अपनाते हुए चेकिंग अभियान चलाया हैं।

IMG 20250411 WA0188

शुक्रवार को यातायात पुलिस द्वारा 16 नाबालिक वाहन चालकों के अभिभावकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 199 ए के अंतर्गत कारवाई की गई। इनमें से 9 वाहन मालिकों या अभिभावकों के विरुद्ध इस्तगासा तैयार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर न्यायालय द्वारा वाहन मालिकों/अभिभावकों पर 25–25 हजार रुपए के चालान भरने हेतु आदेश पारित किए गए।

 

एसपी अमित कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी एवं नाबालिक वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कारवाई जारी रहेगी।