Cracking Down on Corruption : ED ने EOW से 2 साल में दर्ज बड़े मामलों जानकारी मांगी! 

664

Cracking Down on Corruption : ED ने EOW से 2 साल में दर्ज बड़े मामलों जानकारी मांगी! 

जबलपुर में बिशप और RTO जैसी बड़ी मछलियों को ED भी जांचेगी

Bhopal : विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में एक और बड़ा काम होने वाला है। सरकार की छवि को पाक साफ़ दिखाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) प्रदेश के घोटालेबाजों और भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने की तैयारी में है। इसके लिए उसने EOW (आर्थिक अनुसंधान विंग) से मदद मांगी है।
बीते 2 साल में जितने भी आर्थिक अपराध के मामलों में EOW ने छापेमारी की है, सबकी फाइल ED ने मांगी है। भोपाल में ED का स्टेट ऑफिस खुल गया है और इस कारण प्रदेश के भ्रष्टाचारियों पर ED की पकड़ भी मजबूत हो गई। अब बड़े केसों में ED जांच के लिए अपने हाथों में ले सकती है।
बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के पास अकूत संपत्तियों का भंडार मिला था। बिशप पीसी सिंह के घर से एजेंसियों को 1.65 करोड़ रुपये नकद मिले, साथ ही 18 हजार डॉलर भी मिले थे। EOW की टीम ने जबलपुर में ‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया’ के चेयरमैन बिशप के घर और ऑफिस पर दबिश दी थी। वहां मिले केश को गिनने के लिए मशीन तक मंगवाना पड़ी थी। उनके पास 9 लग्जरी कारें, 32 घड़ियां और 2 किलो सोना भी मिला।
भोपाल में कारवां रिसोर्ट के मालिक के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी। इसमें 88 लाख से अधिक नकद बरामद हुए। भोपाल में आरपीएम सोनिक एडवेंचर और कारवां रिसोर्ट के मालिक संजय विजय शिंदे के घर प्रर्वतन निदेशालय (ED) की रेड पड़ी थी। रिसोर्ट मालिक संजय विजय शिंदे के खिलाफ काले धन के प्रावधानों के तहत खिलाफ केस दर्ज किया गया। मनी लॉन्ड्रिंग केस में भोपाल और गोवा के 4 ठिकानों पर एक साथ रेड डाली थी।

ED की राडार पर इ हाईप्रोफ़ाइल मामले
– जबलपुर के अरबपति आरटीओ की जांच।
– पिछले 2 साल में रिश्वत लेते हुए ट्रैप हुए और घोटाले, भ्रष्टाचार में लिप्त सभी बड़े अधिकारियों समेत शासकीय कर्मचारियों के मामले।
– भोपाल के गोविंदपुरा स्थित पान मसाला कंपनी की गड़बड़ी की जांच।
– जबलपुर में ईसाई बिशप के पास मिली अकूत संपत्ति की जांच का मामला।
– भोपाल के कई हाई प्रोफाइल बिल्डरों द्वारा की गई जमीनों की हेराफेरी के साथ घोटालों की जांच।
– अवैध उत्खनन नगर निगम से संबंधित भ्रष्टाचार की जांच।