Pithampur-Sagaur में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से गिरी क्रेन: दो लोगों की मौत – कई घायल, बचाव कार्य जारी

459

Pithampur-Sagaur में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से गिरी क्रेन: दो लोगों की मौत – कई घायल, बचाव कार्य जारी

Dhar/Pithampur: धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पर काम के दौरान एक भारी-भरकम क्रेन अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई मजदूर और राहगीर घायल हुए हैं। मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओवरब्रिज पर गर्डर चढ़ाने का काम चल रहा था। इस दौरान क्रेन का बैलेंस बिगड़ गया और वह सर्विस रोड की ओर पलट गई। उसी समय नीचे से दो पिकअप वाहन और कुछ मजदूर गुजर रहे थे, जो इसकी चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि क्रेन और वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

घटना की सूचना मिलते ही सागौर थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और दमकल दल मौके पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में क्रेन के असंतुलन और मशीनरी की तकनीकी खराबी को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है। हालांकि, वास्तविक वजह की पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही होगी।

हादसे के बाद निर्माण कार्य फिलहाल रोक दिया गया है। प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाया है और ठेकेदार कंपनी से भी जवाब-तलब किया गया है।

स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि इस पुल पर लंबे समय से सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही थी। वहीं जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मृतकों के परिजनों को सहायता राशि और घायलों को समुचित उपचार दिलाया जाएगा।