Craze to Meet Youtuber : फेवरेट यूट्यूबर से मिलने 13 साल का बच्चा इंदौर से हल्द्वानी पहुंच गया!

दुकान पर काम करके टिकट के पैसे इकट्ठा किए, अब वहां की पुलिस लेकर आएगी 

344

Craze to Meet Youtuber : फेवरेट यूट्यूबर से मिलने 13 साल का बच्चा इंदौर से हल्द्वानी पहुंच गया!

इंदौर। 13 साल के बच्चे को यू ट्यूबर से मिलने की ऐसी चाह थी कि वह अकेला ही झारखंड के शहर हल्द्वानी में सौरभ जोशी के घर पहुंच गया। यू ट्यूबर ने जब उससे मुलाकात की और पूछा कि वह कैसे आए तो वह भी चौंक गए। बाद में पुलिस की मदद लेते हुए उसे घर पहुंचाने के प्रयास शुरू किए।

अपने फेवरेट यूट्यूबर सौरभ जोशी से मिलने इंदौर से 13 साल का बच्चा उत्तराखंड के हल्द्वानी में रात 12 बजे उनके घर पहुंच गया। सौरभ ने पहले उससे बात की। इसके बाद उसे सकुशल परिवार तक पहुंचाने के लिए हल्द्वानी पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने परिजनों को इस बात की सूचना दी।

पुलिस ने बच्चे को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सामने पेश किया। साथ ही उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे लेने इंदौर से हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए। तब तक बच्चे को बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया है। बच्चा इंदौर से दिल्ली और फिर हल्द्वानी ट्रेन से पहुंचा।

टिकट के पैसों के लिए नौकरी की

बाल कल्याण समिति के अधिकारियों ने नाबालिग के परिजन से बात की। पता चला कि वह 8वीं का छात्र है। मां इंदौर में संचालित राइस मिल में काम करती है। बड़ा भाई इंदौर सिटी बस में कंडक्टर है। नाबालिग को यू ट्यूबर से मिलने का इतना जुनून था कि उनसे मिलने के लिए उसने शहर की एक किराना दुकान पर काम करके रुपए जुटाए। फिर ट्रेन का टिकट लेकर यू ट्यूबर से मिलने चला गया।

सौरभ जोशी का हर वीडियो देखा  

नाबालिग के परिजनों ने बताया कि वह सौरभ के हर वीडियो व्लॉग को देखता है, इसलिए उससे मिलना चाहता था। इस वजह से वो इंदौर से उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंच गया। नाबालिग के लापता हो जाने के बाद उसके परिजन परेशान हो रहे थे, लेकिन जब उन्हें सूचना मिली कि वह हल्द्वानी में सकुशल है, तो वे खुश हुए और उसे लेने जाने के लिए रवाना हो गए।