Crime Branch Action on Online Fraud : क्राइम ब्रांच ने पिछले साल ऑनलाइन ठगी के 4.32 करोड़ रू वापस कराए!
Indore : चोरी, मारपीट, मादक पदार्थों के तस्करों, ठगी के आरोपियों पर कार्रवाई के साथ क्राइम ब्रांच आनलाइन ठगी के शिकार लोगों को पैसा दिलाने में भी अहम भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में वर्ष 2023 में आनलाइन शिकायतों करने वाले आवेदकों को 4 करोड़ 32 लाख रुपए वापस कराए हैं।
यह वर्ष 2021 और वर्ष 2022 की तुलना में कई गुना अधिक राशि है। पुलिस द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाइन, सिटीजन कॉप, एनसीआरपी पोर्टल पर आई शिकायतों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। वर्ष 2021 में 1 करोड़ 37 लाख रुपए आवेदकों को वापस कराए थे। जबकि पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद वर्ष 2022 में 3 करोड़ 92 लाख रुपए रिफंड कराए, जो बढ़कर वर्ष 2023 में यह रिफंड राशि 4 करोड़ 32 लाख तक पहुंच गई।
इस प्रकार की गई ठगी
● लोगों को ठग ने कॉल कर स्वयं को बैंक अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, गिफ्ट वाउचर रिडीम करने, एनुअल चार्जेस कम करने, बिना ईकॉमर्स वेबसाइट, कोरियर, बैंक, वालेट्स कंपनी के फर्जी कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च करने, परिचित बनकर, झूठी निजी परेशानी बताकर तत्काल मदद ले नाम से फर्जी कॉल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क करके पैसे की मांग कर करते हैं।
● बैंकिंग, बिजली विभाग के अधिकारी या अन्य किसी भी प्रकार का झूठ बोलकर लोगों के मोबाइल रिमोट एक्सेस हेतु एनीडेस्क, टीम विवर, क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड कर, फर्जी वेबसाइट, गूगल फॉर्म, सोशल मीडिया से व्यक्तिगत जानकारी लेकर उनका ओटीपी, लिंक, यूपीआई पिन दर्ज कराकर, सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन एवं वीडियो के माध्यम से वर्क फ्रॉम होम का प्रचार कर, पेंसिल, पेन पैकिंग, डाटा एंट्री या टाइपिंग वर्क जैसी फर्जी जॉब दिलाने, ऑनलाइन लॉटरी, केबीसी, गिफ्ट कैशबैक, लोन, बीमा एवं फेस्टिवल ऑफर्स में ऑनलाइन शॉपिंग का प्रलोभन देकर वारदात की।
● सेंट्रल फोर्स के नाम से लोगों से उनके प्रोफेशन के हिसाब से झूठ बोलकर की पेमेंट करने के नाम से फर्जी लिंक या क्यूआर कोड भेजकर पेमेंट प्रोसेस कराने, ओएलएक्स के माध्यम से सामान बेचने एवं खरीदने के नाम पर पेमेंट भेजने का झूठ बोलकर ओटीपी एवं यूपीआई पिन दर्ज कराकर, कनेक्शन काटने का बोलकर तत्काल बिजली बिल भुगतान करने के नाम से फर्जी लिंक भेजकर तथा सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाते हुए लोगों से दोस्ती कर न्यूड वीडियो कॉलिंग का वीडियो रिकॉर्ड कर सेक्सटोर्शन करने वालों पर कार्रवाई की गई।