जुए के अड्डे पर क्राइम ब्रांच की दबिश,32 जुआरी घराए,1 लाख 61 हजार रुपए जब्त

रमेश सोनी की रिपोर्ट

800

जुए के अड्डे पर क्राइम ब्रांच की दबिश,32 जुआरी घराए,1 लाख 61 हजार रुपए जब्त

बदनावर: क्राईम ब्रांच ने लेबड नया गांव फोरलेन पर घटगारा ग्राम के पास स्थित पेट्रोल पंप के पिछे जुएं के अड्डे पर दबिश देकर 32 जुआरियों को पकड़ा था।

इन पकड़े गए जुआरियों से ब्रांच के अधिकारियों 1 लाख 61 हजार नकदी,ताश पत्ते व उनके वाहनों को भी जब्त किए थे।

इस मामले में क्राइम ब्रांच डीएसपी निलेश्वरी डावर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि घटगारा के पास स्थित पेट्रोल पंप के पीछे होटल ग्रीन मालवा में जुआ चल रहा हैं।जहां रोजाना बाहर से भी जुआरी जुआ खेलने पंहुचते हैं।

सूचना पर टीम ने देर रात में दबिश देकर 32 जुआरियों को पकड़ा था,जिनमें बदनावर के 8, इन्दौर के,7 बड़नगर के 5,देवास के 3,उज्जैन व खाचरोद के 2-2 एवं महेश्वर,नागदा जंक्शन, सैलाना,बड़वानी,लाबरीया के जुआरियों को पकड़ कर उनके पास से 1 लाख 61 हजार रुपए नगद जब्त किए।

WhatsApp Image 2022 11 13 at 3.14.18 PM

बता दें कि जुआं खेलने के लिए यहां जुआरी बड़ी दुर दुर से मोटरसाइकिलें और कारों से यहां आते हैं।सूत्र यह भी बताते हैं कि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुआघर है जहां पर लाखों रूपए का जुआ खिलाया जाता हैं,इस क्षेत्र को जुआ खेलने वाले और जुआ खिलाने वाले महफूज समझते हैं इसलिए यहां दूर दराज से जुआरी बड़ी संख्या में जुआ खेलने पंहुचते हैं।स्थानीय पुलिस इस मामले में निष्क्रिय साबित हो रही हैं।

पुलिस,बदनावर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसी तरह छापामार कार्रवाई करें तो जुएं और सट्टे को बड़े पैमाने पर सट्टा चलाने वाले सटोरिए और सट्टा घरों के संचालन पर विराम लग सकता हैं।