Crime Conference : SP अमित कुमार ने थाना टीआई को पुरुस्कार, बाकी टीआई व आईओ को चेतावनी दे मांगा रिजल्ट!
Ratlam : समय पर जांच पुरी करने, अपराधियों को पकड़ने पर टीआई अय्यूब खान को एसपी अमित कुमार ने 500 रूपए का पुरस्कार दिया। वहीं बाकी थाना प्रभारियों और आईओ को चेतावनी देकर अगली मीटिंग से पहले बेहतर रिजल्ट देने की चेतावनी दी। वहीं समय पर जांच पुरी नहीं करने वाले और अपराधियों को पकड़ने में कोताही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया और कुछ पर दंड भी लगाया!
बुधवार को एसपी अमित कुमार ने अपने कार्यालय में सभी थाना प्रभारियों और जांच अधिकारियों की के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि केस निपटने और अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी के टारगेट अगली क्राइम मिटींग से पहले पुरे करें नहीं तो नोटिस जारी किए जाएंगे और दंडित किया जाएगा।
एसपी ने गंभीर संपत्ति संबंधी अपराधों, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए की गई कार्रवाई की समीक्षा की। इस दौरान एएसपी राकेश खाखा, प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम अहिरवार, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मों, एसडीओपी रतलाम किशोर पाटनवाला, जावरा के शक्ती सिंह, सैलाना की नीलम बघेल, आलोट की शाबेरा अंसारी मौजूद रहें!
एसपी अमित कुमार ने शहर के चारों थाना प्रभारियों से कहा कि शहर में लगातार हो रही चाकूबाजी को रोकना जरूरी है। इसलिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाए और पुलिसकर्मी की तैनाती की जाएं।
बैठक के अंत में एसपी ने विगत समीक्षा बैठक में गंभीर संपति संबंधी अपराधों, लंबित अपराधों, लंबित माल, चिह्नित अपराधों, लंबित प्रकरणों, धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर की गई कारवाई, गंभीर एवं आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कारवाइयों, अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध की गई कारवाई, गुम अवयस्क बालक-बालिकाओं की पड़ताल, गोवंश एवं पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत की गई कारवाई, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण हेतु की गई कार्यवाही की समीक्षा की।