Crime Increased in Indore : इंदौर में अपराध बढे, 6 माह में 25 हत्याएं, लूट की 200 से ज्यादा वारदात!

कॉम्बिंग गश्त बेअसर, मोबाइल लूट और चेन स्नेचिंग की वारदात बढ़ी, गुंडे-बदमाशों के हौंसले बुलंद!

323

Crime Increased in Indore : इंदौर में अपराध बढे, 6 माह में 25 हत्याएं, लूट की 200 से ज्यादा वारदात!

Indore : पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद इंदौर में अपराधों के ग्राफ में कमी नहीं आई। लगातार गंभीर वारदात हो रही है। सर्वाधिक घटनाएं हत्या और लूट की सामने आई। 6 माह में 25 हत्याएं और करीब 200 के आसपास स्नेचिंग की वारदातें हुई। कुछ मामलों में आरोपी सलाखों के पीछे धकेले गए तो कुछ मामलों में अभी जांच चल रही है।

मार्च के दूसरे पखवाड़े में लगी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में अपराधिक घटनाएं अपेक्षाकृत कम हुई। लेकिन, उसके बाद एक पखवाड़े में अचानक हत्या और अन्य अपराध के मामले में बढ़ोतरी हो गई। कनाड़िया, आजाद नगर, चंदन नगर, बाणगंगा, राजेन्द्र नगर, द्वारापुरी, एरोड्रम आदि थाना क्षेत्रों में हत्याएं हुई थी। हत्या का सबसे बड़ा मामला जनवरी माह में भंवरकुआ क्षेत्र में दर्ज किया गया था, जहां एक युवक ने युवक-युवती की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में खुद ने भी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

जबकि, एरोड्रम थाना क्षेत्र में माता-पिता ने चरित्रहीन बेटे की हत्या कर लाश फेंक दी थी। कनाड़िया में पैसे के विवाद में प्रापर्टी ब्रोकर की दो दोस्तों में हत्या कर लाश नाले किनारे फेंक दी। पिछले सात दिन में हत्या की तीन से अधिक वारदातें हुई। इसमें एमजी रोड थाना क्षेत्र में भाजयुमो नेता की गोली मारकर हत्या भी शामिल है। कनाड़िया में अवैध संबंध के चलते पति-पत्नी ने अधेड़ की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

IMG 20240703 WA0026

बात करने के बहाने लूटा

चेन, मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं भी पुलिस को खासा परेशान कर रखा है। रोजाना किसी न किसी थाना क्षेत्र में मोबाइल या चेन स्नेचिंग की रिपोर्ट दर्ज दर्ज होती है। तुकोगंज थाना क्षेत्र के पंचम की फेल में रहने वाली महिला का मोबाइल बदमाश उस समय झपटकर ले गए थे, जब वह अपने घर की दहलीज पर बैठी थी। बदमाश बाइक से उतरा और महिला से कहा कि मोबाइल पर बात करना है। जब महिला ने मोबाइल दिया तो वह लेकर भाग निकला।

 

अब तो लोग डरने लगे 

बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे व्यस्त मार्ग पर भी आसानी से वारदात कर भाग रहे हैं। फोन पर बात करने से भी लोगों को डर लगने लगा। बाजार में जेवर पहनकर निकलने पर उनके झपटे जाने को लेकर लोग भयभीत हैं। ऐसे बदमाशों की धरपकड़ के बाद भी अपराध थम नहीं रहे हैं।