मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिले के ग्राम बूढ़ा के भिलखेड़ी मगरे पर मिले मृतक के शव की तस्दीक होने पर पुलिस को षड्यंत्र की आशंका हुई और पुलिस टीम ने बड़ा खुलासा किया ।
पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने शुक्रवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी ने एक अन्य के साथ मिलकर
अपने बड़े कर्ज से निजात पाने के लिए अपने परिचित नानूराम धनगर ( 33 ) की गला दबाकर हत्या करदी ।
मामले की गंभीरता देखते हुए एडिशनल एस पी डॉ . अमित वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई ।
पुलिस कप्तान श्री सुजानिया ने कंट्रोल रूम पर मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि 4 फ़रवरी को पुलिस चौकी बुढा थाना नारायणगढ पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भीलखेडी मगरे पर एक अज्ञात व्यक्ति कच्चे रास्ते पर पडा है । सूचना तस्दीक करते घटना स्थल पर एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पडा पाया । जिसकी पहचान कराते उक्त व्यक्ति नानुराम पिता कारुलाल धनगर उम्र 33 साल निवासी ग्राम लिम्बावास थाना नारायणगढ को होना ज्ञात हुवा । जिस पर से मर्ग क्र 03/2022 धारा 174 जा.फौ. का पंजीबद्ध कर जाँच मे लिया गया । जांच से मामला धारा 302 भादवि का पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरुध्द थाना नारायणगढ पर अपराध क्र 56/2022 धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ त्रिलोकचन्द्र पंवार , थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव के साथ नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में लगातार अज्ञात आरोपीयो की पतारसी करते मुखबीर सूचना की मदद से पतारसी की तो अनुसंधान मे नया मोड़ आया ।
ज्ञात हुआ कि ईश्वरलाल एवं सुन्दरलाल गुर्जर नामक व्यक्तियों ने मृतक को अन्तिम बार अपने पास पार्टी करने को बुलाया था । बाद सूचना पर कार्यवाही करते हुवे ईश्वलाल एवं सुन्दरलाल की पतारसी के लिये मुखबीरान मामुर किये गये एवं विभिन्न दिशाओं मे पुलिस टीमे बनाकर रवाना की गई । 11फ़रवरी शुक्रवार को आरोपी ईश्वरलाल पिता कंवरलाल गुर्जर उम्र 38 साल निवासी ग्राम भीलखेडी थाना नारायणगढ एवं सुन्दरलाल पिता बापूलाल गुर्जर उम्र 33 साल निवासी ग्राम भीलखेडी थाना नारायणगढ को पकडने मे सफलता हासील हुई ।
सधन पूछताछ करते आरोपीयों ने नानूराम धनगर की हत्या करना स्वीकार किया व आरोपी ईश्वरलाल ने बताया कि उसके उपर करीबन 50 लाख रुपये का कर्ज था । इस कर्ज से मुक्ती पाने के लिये उसने योजना बनाई कि उसकी कद काठी जेसे दिखने वाले व्यक्ति की हत्या करके भीलखेडी मगरे पर सरसो के खेत मे फेंक देगे व मृतक के जेब मे स्वयं का आधार कार्ड व पहचान के अन्य दस्तावेज रख देंगे । जब मृतक की लाश 7-8 दिन पुरानी होकर सड चुकी होगी तब उक्त लाश की पहचान उक्त दस्तावेज के आधार पर ईश्वरलाल गुर्जर के रुप मे होने पर वह कर्ज से मुक्त हो जाएगा । घटना को अंजाम देने के लिये ईश्वरलाल ने अपने ही गाँव के पुराने साथी सुन्दरलाल गुर्जर को राजी कर लिया ओर ईश्वरलाल ने सुन्दरलाल के फोन से बार बार फोन लगाकर मृतक नानूराम को ग्राम ईरली स्थित सरकारी स्कूल के पास पार्टी करने का बहाने बुलाया व उसको मोटर सायकल पर बीठाकर भीलखेडी मगरे पर ले गये ।
ईश्वरलाल के JCB के व्यवसायी होने व नानूराम के पास मिट्टी निकालने की मशीन होने एवं दोनो आस पास के गाँवो मे रहने का कारण दोनो की व्यवसायीक कारणो से मेल मुलाकात थी । इसी परिचय के आधार पर ईश्वरलाल ने नानूराम को पार्टी करने बुलाया था । बाद मे जब नानूराम आ गया तो ईश्वरलाल व सुन्दरलाल उसे गाँव के बाहर मगरे पर ले गये ओर साथ बीठाकर थोडी सी शराब पिलाई ओर लोटते समय रास्ते मे ही नानूराम के गले मे टंगे मफलर को दोनो ने खिंच कर नानूराम की हत्या कर दी । हत्या के बाद डर के कारण दोनो लाश को छुपा नही पाये व मौके से फरार हो गये ।
गिरफ्तार आरोपीः-
1.ईश्वरलाल पिता कंवरलाल गुर्जर उम्र 38 साल निवासी ग्राम भीलखेडी थाना नारायणगढ
2.सुन्दरलाल पिता बापूलाल गुर्जर उम्र 33 साल निवासी ग्राम भीलखेडी थाना नारायणगढ
नाम मृतकः- नानुराम पिता कारुलाल धनगर उम्र 33 साल निवासी ग्राम लिम्बावास थाना नारायणगढ
पुलिस कप्तान ने टीम के अधिकारी इंस्पेक्टर अवनीश श्रीवास्तव ,
जितेंद्र सिसोदिया , अभिषेक बौरासीपुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अवनीश , संदीप मौर्य , श्रीवास्तव, निरीक्षक जितेन्द्र सिसौदिया, उनि अभिषेक बौरासी, उनि संदीप मौर्य, कार्य.प्रआर आशीष बैरागी के साथआशीष बैरागी, कार्य.प्रआर मुनवरउद्दीन, प्रआर 885 पुलिस लाइन भीलवाड़ा राजस्थान के अशोककुमार , महेंद्र
झाला व जवानों की सराहना की । मुस्तेदी से षड्यंत्र पूर्वक की गई हत्या का खुलासा हुआ है ।
मनीष बघेल , सुर्यपाल सिंह एवं सैनिक कृष्णपाल सिंह की भी सराहनीय भूमिका रही ।