
Criminal Caught : युवक पर प्राणघातक हमला मामले का कुख्यात फरार ईनामी गुंडा चढ़ा पुलिस के हत्थे!
Ratlam : शहर के मालीकुआ क्षेत्र में 16 दिसंबर 24 की रात 7 बजे कुछ युवकों द्वारा गुंडागर्दी करते हुए विवाद किया था और गुंडे भोला पाटीदार एवं उसके साथीयों द्वारा फरियादी एवं उसके साथीयों के साथ चाकू से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई थी। मामले में शहर के थाना माणकचौक पर अपराध क्रमांक 674/24 धारा 296, 115(2), 118(1), 109 (1), 351(2), 3(5) BNS का पंजीबद्ध का विवेचना में लिया गया था।
घटना का आरोपी विष्णु उर्फ काला पिता आनंद टाक घटना के दिन से ही फरार चल रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपी विष्णु उर्फ काला पिता आनंद टाक की गिरफ्तारी हेतु एसपी अमित कुमार ने इनाम घोषित किया था। जिसे माणकचौक पुलिस ने शहर की त्रिवेणी रोड़ स्थित मानस भवन से गिरफ्तार किया।
आरोपी को पकड़ने में अनुराग यादव थाना प्रभारी माणकचौक, उप-निरीक्षक एपी सिंह, उप-निरीक्षक प्रवीण वास्कले, मुधीर सिंह राठौर, रणवीर सिंह, अविनाश मिश्रा की भूमिका रहीं।





