Crocodile Attack in Damoh: सावन में स्नान कर रही महिला को मगरमच्छ ने बनाया शिकार, नदी में घसीटकर ले गया, मौत

336

Crocodile Attack in Damoh: सावन में स्नान कर रही महिला को मगरमच्छ ने बनाया शिकार, नदी में घसीटकर ले गया, मौत

महेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट

दमोह: दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के ग्राम कनियाघाट पटी में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। सावन के पहले दिन 40 वर्षीय मालती बाई, पत्नी मेघराज सिंह, व्यारमा नदी के किनारे स्नान के लिए बैठी थीं। अचानक एक मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया और महिला को जबड़े में दबोचकर नदी में खींच ले गया।

 

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने महिला को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मगरमच्छ के आगे सब बेबस रह गए। वन विभाग और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, तब कहीं जाकर मगरमच्छ ने महिला के शव को छोड़ा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। मौके पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वन अधिकारी समेत प्रशासन की टीम भी पहुंची।

IMG 20250712 WA0043

गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। बीते साल हटरी गांव में एक 10 साल के बच्चे को भी मगरमच्छ ने इसी तरह अपना शिकार बनाया था। कई बार इन गांवों में नदी से दूर तक मगरमच्छ देखे गए हैं, जिन्हें वन विभाग ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा है।

यह घटना फिर सवाल खड़ा करती है- क्या ग्रामीण इलाकों में मगरमच्छ के बढ़ते खतरे को लेकर सुरक्षा के और मजबूत इंतजाम नहीं होने चाहिए…?