
केरवा नदी में मगरमच्छ का आतंक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
भोपाल: कोलार रोड स्थित बोरदा गांव से गुजरने वाली केरवा नदी में पिछले कुछ दिनों से मगरमच्छ देखे जाने की घटनाओं ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। नदी किनारे रहने वाले लोगों के अनुसार, सुबह और शाम पानी के पास कई बार मगरमच्छ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते लोगों ने बच्चों और मवेशियों को नदी से दूर रहने की कड़ी चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि स्थिति लगातार गंभीर हो रही है, लेकिन वन विभाग को कई बार शिकायत करने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले नदी में इस तरह की घटनाएं कभी-कभार ही होती थीं, लेकिन इस बार मगरमच्छ लगातार एक ही स्थान के आसपास मंडराता दिखाई दे रहा है। इससे न केवल ग्रामीणों का नदी पर निर्भर दैनिक कार्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी भारी चिंता बढ़ गई है। कई परिवारों ने नदी किनारे आना-जाना बंद कर दिया है। मवेशियों को पानी पिलाने और नहाने के दौरान विशेष सतर्कता बरतनी पड़ रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग को बार-बार सूचना देने के बावजूद मौके पर न तो कोई टीम भेजी गई और न ही मगरमच्छ को पकड़ने या उसे सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की कोई पहल की गई। इस लापरवाही से लोगों में रोष व्याप्त है।





