

Crop Damaged due to Water : नहर में पानी छोड़ने से ग्राम पटवार के कई खेतों में पानी भरा, किसानों ने NVDA से मुआवजा मांगा!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : इलाके के ग्राम पटवार में सोमवार की रात में कुछ किसानों के खेतों में नहर में छोड़ा गया पानी भर गया। जिससे खेत में डालर चने की काट कर रखी हुई फ़सल को नुकसान पहुंचा। किसानों ने इसे एनवीडीए विभाग की लापरवाही बताते हुए मुआवजे की मांग की है।
जबकि, नहर समिति क्र 16 के अध्यक्ष महादेव पाटीदार का कहना है कि कुछ लोगों ने नहर के दोनों किनारों पर भी फसल बोदी है। वे न तो रास्ता देते हैं और न नहरों की सफाई करने देते है। किनारे पर हल बख्खर चलाकर फसलें बो रहे हो। नहर से भी पशुओं के लिए चारा निकालते हैं। पाटीदार ने बताया कि उन्होंने इस ओर पू्र्व में भी एनवीडीए का ध्यान आकर्षित कराया था।
जबकि ग्राम पटवार के किसान जितेन्द्र वास्केल, संजय और नवल सिंह का कहना है कि जब उन्हें खेत में पानी की जरूरत होती है, तब एनवीडीए नहर में पानी नहीं छोड़ता, अब जबकि फ़सल आ चुकी है तो नहर में पानी छोड़ा गया। इससे उनके खेत में काट कर रखी हुई डालर चने की फ़सल नहर के पानी के रिसाव के कारण खराब हो गई। उन्होंने क़र्ज़ लेकर फसल बोई थी।राजस्व विभाग सर्वे कर एनवीडीए से हमें मुआवजा दिलाए। इस संबंध में एनवीडीए के अधिकारियों ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की।