जिले के चारों विकासखंडों में गांव-गांव लगातार चल रहा फसल सर्वे कार्य

किसान भाई-बहन किसी भी प्रकार चिंता न करें, शासन-प्रशासन आपके साथ खड़ा है : कलेक्टर

198

जिले के चारों विकासखंडों में गांव-गांव लगातार चल रहा फसल सर्वे कार्य

मंदसौर:  24 सितम्बर 25/ जिले में अतिवृष्टि एवं पीला मोजेक रोग से प्रभावित सोयाबीन फसल को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तत्परता से किसानों के साथ खड़ा है। किसानों को किसी भी प्रकार चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। फसल नुकसान का सटीक आकलन करने के लिए राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम गांव-गांव, खेत-खेत जाकर सर्वे कर रही है।

कलेक्टर ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि – फसल का नुकसान हुआ है, लेकिन आप हिम्मत न हारें। आपकी मेहनत और पसीना व्यर्थ नहीं जाएगा। सरकार आपके हर कदम पर साथ है। सर्वे की पूरी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी, ताकि मुआवजा और राहत राशि शीघ्र किसानों तक पहुंच सके। हम सब मिलकर इस कठिनाई को पार करेंगे।

सर्वे कार्य में तहसीलदार, पटवारी, राजस्व अमला, कृषि विभाग के ग्राम सेवक एवं खंड विस्तार अधिकारी लगातार खेतों में मौजूद रहकर किसानों से संवाद कर रहे हैं। हर गांव में जाकर फसल कटाई प्रयोग और वास्तविक स्थिति का आंकलन किया जा रहा है, ताकि शासन को सटीक रिपोर्ट भेजी जा सके और किसानों को तुरंत राहत राशि उपलब्ध कराई जा सके।