Crores worth of illicit liquor seized : रतलाम पुलिस ने 1 करोड़ 22 लाख से अधिक की हरियाणा से महाराष्ट्र ले जाई जा रही 510 पेटी अवैध शराब पकड़ी!

860

Crores worth of illicit liquor seized : रतलाम पुलिस ने 1 करोड़ 22 लाख से अधिक की हरियाणा से महाराष्ट्र ले जाई जा रही 510 पेटी अवैध शराब पकड़ी!

Ratlam : जिले की बिलपांक पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर रतलाम से बदनावर की और जा रहे कंटेनर में 510 पेटी शराब पकड़ी जिसकी कीमत 1 करोड़ 22 लाख 68 हजार रुपए है। यह शराब हरियाणा से महाराष्ट्र के अकोला ले जाई जा रही थी, पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार (28) पिता राजपाल जाट निवासी ग्राम सरल जिला भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसपी अमित कुमार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब के क्रय विक्रय तथा अवैध परिवहन पर कड़ी कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था।

WhatsApp Image 2024 11 27 at 17.36.17

इसी तारतम्य में बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान के नेतृत्व में मंगलवार को रतलाम से बदनावर की तरफ जा रहे महु-नीमच हाइवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक NL 07 AA 3565 को रोककर चेक करने पर कंटेनर में बड़ी मात्रा में (510 पेटी) अवैध शराब भरी होना पाई गई। उक्त शराब के परिवहन से संबंधित कागजात के बारे में ट्रक चालक सुनील कुमार से पूछ-ताछ करने पर वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका।

जिस पर बिलपांक पुलिस ने कंटेनर वाहन को जब्त कर थाना बिलपांक पर प्रकरण क्रमांक 668/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दर्ज कर ट्रक चालक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी से अवैध शराब कहां से कहां ले जाई जा रही थी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में शराब हरियाणा से लेकर अकोला महाराष्ट्र ले जाने की बात सामने आई है।

शराब पकड़ने में बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान, प्रधान आरक्षक ईश्वर सिंह, माखनसिंह, अमित यादव, हेमंत यादव तथा संजय सोनी के साथ ही उप-निरीक्षक मुकेश सस्तीया, रामसिंह खपेड़, अजय रावत, अशोक मईड़ा, राकेश प्रजापत, रोहित रावत की भूमिका रही।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, एसपी अमित कुमार-