Crossing Closed for 5 Days : रतलाम-बड़नगर खंड में रेलवे क्रासिंग संख्‍या 196 से 5 दिन तक आवागमन बंद रहेगा!

जानिए, किस समय ये क्रासिंग बंद होगा और कब खुलेगा!

1246

Crossing Closed for 5 Days : रतलाम-बड़नगर खंड में रेलवे क्रासिंग संख्‍या 196 से 5 दिन तक आवागमन बंद रहेगा!

Indore : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के रतलाम-बड़नगर खंड में स्थित क्रासिंग (समपार) संख्‍या 196 से पांच दिन तक दोपहर 12 बजे से 18.30 बजे तक सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए आवागमन बंद रहेगा। रतलाम-बड़नगर खंड में रेल लाइन का मशीनों द्वारा फॉर्मेशन ट्रिटमेंट सहित अन्‍य मरम्‍मत कार्य किए जा रहे हैं। इस क्रम में रतलाम-बड़नगर के मध्‍य स्थित क्रासिंग संख्‍या 196 (रतलाम-भाटपचलाना सड़क मार्ग) पर भी मरम्‍मत कार्य किया जाना प्रस्‍तावित है।

मरम्‍मत कार्य को ध्‍यान में रखते हुए 6 एवं 7 नवम्‍बर तथा 11 से 13 नवम्‍बर तक दोपहर 12 बजे से शाम 18.30 बजे तक सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए क्रासिंग 196 से आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान सड़क उपयोगकर्ता परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग बिलपांक-धराड़ के मध्‍य स्थित समपार संख्‍या 197 एवं 198 का उपयोग कर सकते हैं।