Crowd in Temples : खजराना गणेश मंदिर में नए साल पर भक्तों का तांता!
Indore : नए साल का पहला दिन शहर के लोगों ने मंदिरों में बिताया। भगवान के दर्शन किए और नए साल की शुरुआत की। सबसे ज्यादा भीड़ खजराना गणेश मंदिर, रणजीत हनुमान और बिजासन माता के मंदिर पर रही। रविवार सुबह खजराना गणेश मंदिर सुबह से खुल गया था। मंदिर में कतार लगने लगी।रणजीत हनुमान मंदिर में भी सुबह से तांता लगा रहा।
खजराना गणेश मंदिर में चलित दर्शन की व्यवस्था की गई। रविवार को किसी भी भक्त को गृर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया गया। मंदिर तक आने और जाने के लिए मार्ग की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा बड़े हिस्से में पार्किंग की व्यवस्था भी गई। खजराना गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं का 31 दिसम्बर की सुबह 5 बजे से 1 जनवरी की 12 बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। अनुमान के मुताबिक, 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी की शाम तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
31 दिसंबर की रात 12 बजे भगवान की पुजारियों ने मंदिर में आरती की। पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि इस वर्ष नववर्ष के लिए खास दर्शन व्यवस्था की गई थी। भक्तों को चार-चार की कतार में चलित दर्शन की व्यवस्था की गई। दर्शन व्यवस्था मंदिर में दिनभर चार-चार की कतार में रही। दर्शन के लिए 60 सुरक्षा गार्ड और 200 स्वयंसेवक तैनात रहे। दो एकड़ भूमि पर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी।
रणजीत हनुमान मंदिर में भारी भीड़
रणजीत हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ हुआ। सुबह से ही भगवान के दर्शन कर नए साल की शुरुआत करने के लिए मंदिर में लोगों की कतार लग गई थी। रणजीत हनुमान मंदिर में एक लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए। भक्तों को सुगम तरीके से दर्शन हो सकें, इसकी पूरी तैयारी की गई थी। मंदिर के दोनों तरफ की पार्किंग खुली रखने के साथ ही बैरिकेडिंग की गई।