Cruelty to Wife : धोखे से शादी, फिर हैवानियत करने वाले पति व दोस्तों पर मामला दर्ज

अय्याश पति ने दूसरी पत्नी के साथ अमानवीयता की, दो पकड़ाए

857

Indore : छत्तीसगढ़ की एक लड़की के साथ इंदौर में उसके पति ने धोखे से शादी की और उसी के साथ हैवानियत की। बाद में उसे अपने नौकर और दोस्तों के सामने परोस दिया। किसी तरह वो अपने घर छत्तीसगढ़ गई और वहां से आकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

छत्तीसगढ़ की रहने वाली युवती को नहीं पता था जिस जीवन साथी की तलाश उसने ‘जीवनसाथी’ वेबसाइट के जरिये की, असल में वो बहुत बड़ा हैवान है। नागदा के रईस परिवार का बेटा राजेश विश्वकर्मा पहले से ही शादीशुदा था। लेकिन, फिर भी उसने ‘जीवनसाथी’ वेबसाइट के जरिए पीड़िता से संपर्क किया और फिर उससे शादी कर ली। इसके बाद राजेश पीड़िता को पत्नि बनाकर इंदौर के एबी रोड़ मांगलिया स्थित अपने फार्म हाउस ले आया। इसके बाद जो हुआ उसकी शिकायत पीड़िता ने इंदौर की क्षिप्रा पुलिस को की है।

बताया जा रहा है कि अय्याशी में शौकीन पति ने नई नवेली दुल्हन के साथ के पहले तो संबंध बनाए, जब उसका मन भर गया तो उसने पत्नि को अपने नौकर और अपने दोस्तों के सामने परोस दिया। हैवान पति का मन इससे भी नहीं भरा तो उसने पीड़िता के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए और नौकर सहित उसके दोस्तों ने भी ऐसा ही किया। इसके बाद सभी पीड़िता के गुप्तांग पर जलती सिगरेट लगाने लगे। पीड़िता को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर हैवानियत की हद पार करने वालों के नाम राजेश विश्वकर्मा, अंकेश बघेल, विवेक विश्वकर्मा और विपिन भदोरिया के रूप में सामने आए है। इन्ही चार आरोपियों में से दो आरोपियों को पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गिरफ्तार किया और दो आरोपी अभी फरार हैं।

जीवनसाथी डॉट कॉम से शुरू हुई कहानी के वहशियाना मुकाम तक पहुंचने के पीछे राजेश विश्वकर्मा की अय्याशी की आदत है जिसके चलते उसने पहले पीड़िता से धोखे से शादी रचाई और फिर उसके साथ ऐसी हरकतें करने लगा। जैसे-तैसे पीड़िता छत्तीसगढ़ अपने घर पहुंची तो वहां उसकी हत्या करने के इरादे से भी आरोपी ने कुछ लोगो को पहुंचा दया था। बताया गया कि अपनी मौत के डर के चलते पीड़िता ने शनिवार को इंदौर पहुंचकर क्षिप्रा थाने पर एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दो लोगों को पकड़ने का दावा किया है। क्षिप्रा पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिक तौर पर कार्रवाई कर दो लोगों को पकड़ा गया है, दो की तलाश जारी है।