सतना में नाबालिग के साथ हैवानियत, हालत गंभीर, शारदा प्रबंधक कमेटी के कर्मचारियों पर आरोप

देखिए सीएम चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ के ट्वीट

911

सतना में नाबालिग के साथ हैवानियत, हालत गंभीर, शारदा प्रबंधक कमेटी के कर्मचारियों पर आरोप

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर मैहर के निकट स्थित एक गांव में नाबालिग लड़की को पहाड़ी पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है।

WhatsApp Image 2023 07 28 at 18.55.32

दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद भी जब दरिंदों को संतोष नहीं हुआ, तो उन्होंने नाबालिग के नाजुक अंग में लकड़ी डाल दी। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब खून से लथपथ होकर नाबालिग आज सुबह अपने घर पहुंची। जहां पर उसके परिजन उसे लेकर सीधे थाने पहुंचे।

WhatsApp Image 2023 07 28 at 18.55.33

शारदा प्रबंध कमेटी के दो कर्मचारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर किया

पुलिस ने जहां पीड़िता के बयान दर्ज किया। बयान के आधार पर शारदा प्रबंध कमेटी के दो कर्मचारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की मानें तो पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस संबंध में जब पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। मामला गंभीर है जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।