Cruz Drug Case: Shahrukh ज्यादा व्यस्त, इसलिए Aryan भटका!, आरोप साबित हुए तो सजा होने के पूरे आसार

771

मुंबई। ड्रग मामले में गिरफ्तार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन ने NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की पूछताछ में कई ऐसी बात बताई, जिससे हाईप्रोफाइल सोसाइटी की असलियत सामने आ गई। आर्यन खान ने बताया कि उसके पापा बहुत ज्यादा बिजी रेट हैं। उनकी व्यस्तता के कारण मुझे भी उनसे मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है।
आर्यन के मुताबिक उसके पापा शाहरुख कुछ वक्त से ज्यादा ही बिजी रहते हैं। Drug मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत 8 आरोपियों को कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में भेजा है।

पूछताछ में Aryan ने बताया कि उसके पापा कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इस वजह से उनका शेड्यूल बिजी रहता है। अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर वे काफी मेहनत कर रहे हैं। ‘पठान’ के रोल के लिए उन्हें कई घंटे तक मेकअप में रहना पड़ता है। इस वजह से बेटे से उनकी बात भी नहीं हो पाती।

शाहरुख के बेटे आर्यन खान के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8 C, 20 B, 27 और 35 के तहत केस दर्ज किया गया है। इन धाराओं के तहत ड्रग्स का सेवन करना, जानबूझकर ड्रग्स लेना और ड्रग्स खरीदने जैसी चीजें शामिल हैं। अगर आर्यन खान पर आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें इन सेक्शन के तहत 6 महीने से 1 साल तक की सजा और 10 हजार रुपए का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

NCB ने ड्रग्स मामले में आर्यन खान के अलावा अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, विक्रांत छोकर, इश्मीत सिंह, नूपुर सारिका, गोमित चोपड़ा और मोहक जसवाल को Arrest किया है। दो ड्रग पैडलर बाद में गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें एक अरबाज मर्चेंट का दोस्त श्रेयस नायर भी शामिल है। दूसरे के नाम का खुलासा अब तक नहीं किया गया। इन पैडलर पर रेव पार्टी के लिए ड्रग्स मुहैया करवाने का आरोप है।