CS Grade to IAS Officers: महाराष्ट्र में 1995 बैच के 4 IAS अधिकारी मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत

529

CS Grade to IAS Officers: महाराष्ट्र में 1995 बैच के 4 IAS अधिकारी मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने 1995 बैच के चार आईएएस अधिकारियों – अश्विनी भिडे, केएच गोविंदा राज, विकासचंद्र रस्तोगी और राधिका रस्तोगी को मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत किया है। ये अधिकारी पदोन्नति के बाद अब प्रधान सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाए गए हैं।

वर्तमान में, अश्विनी भिडे मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रधान सचिव और मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। केएच गोविंद राज शहरी विकास विभाग में प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत हैं, जबकि विकासचंद्र रस्तोगी कृषि विभाग के प्रधान सचिव हैं। राधिका रस्तोगी गृह विभाग (अपील एवं सुरक्षा) में प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

सरकार के निर्णय के अनुसार, ये चारों अधिकारी अपने वर्तमान विभागों में कार्य करते रहेंगे तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव के उन्नत पद पर जिम्मेदारियां संभालेंगे।