CS इकबाल सिंह बैंस को मिला 6 माह का एक्स्टेंशन

1142

CS इकबाल सिंह बैंस को मिला 6 माह का एक्स्टेंशन 

भोपाल: जैसा कि अनुमान था, आज केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के सेवा कल को 6 माह बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार के DOPT द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

बता दे कि मीडियावाला ने अपने पिछले दो कॉलम में कहा था कि ‘ शिवराज इकबाल की जोड़ी बनी रहेगी’ और ‘इकबाल का बना रहेगा इकबाल’ , हमारी इस खबर पर केंद्र सरकार ने आज मुहर लगा दी।

IMG 20221130 WA0052

DOPT जारी आदेश में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के 9 नवंबर 2022 के DO लेटर के संबंध में केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के कार्यकाल को सेवानिवृत्ति के तिथि से 6 माह बढ़ाने का अनुमोदन किया है यानी वे अब 31 मई 2023 तक मुख्य सचिव बने रहेंगे।