CS Kareer will Get Extension: निर्वाचन आयोग ने सौनिक को मुख्य सचिव बनाने का प्रस्ताव खारिज किया!

633

CS Kareer will Get Extension: निर्वाचन आयोग ने सौनिक को मुख्य सचिव बनाने का प्रस्ताव खारिज किया!

 

 

मुंबई: भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र सरकार के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा की 1987 बैच की अधिकारी सुजाता सौनिक को मुख्य सचिव बनाने की बात कही गई थी। निर्वाचन आयोग महाराष्ट्र सरकार के इस प्रस्ताव से संतुष्ट नजर नहीं आया।

अब महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार को वर्तमान मुख्य सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1988 बैच के अधिकारी नितिन करीर,जिनका रिटायरमेंट अभी 31 मार्च को होना है, को ही 3 महीने की और सेवा वृद्धि देने की प्रस्ताव भेजा है।

वैसे भी सामान्यतः चुनाव के दौरान मुख्य सचिव के रिटायर तिथि होने पर उन्हें ही सेवा वृद्धि दी जाती है। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए माना जा रहा है कि वर्तमान मुख्य सचिव नितिन को ही 3 महीने की सेवा वृद्धि मिल जाएगी।