CS Rank to IAS Couple: छत्तीसगढ़ कैडर में 1995 बैच के 2 अधिकारी गौरव द्विवेदी और मनिंदर कौर द्विवेदी मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत

248

CS Rank to IAS Couple: छत्तीसगढ़ कैडर में 1995 बैच के 2 अधिकारी गौरव द्विवेदी और मनिंदर कौर द्विवेदी मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत

 

 

रायपुर. भारतीय प्रशासनिक सेवा में छत्तीसगढ़ कैडर में 1995 बैच के IAS अधिकारी गौरव द्विवेदी और मनिंदर कौर द्विवेदी को मुख्य सचिव वेतनमान (Apex Scal) Pay Matrix Level 17 में प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है. इस पदोन्नति के साथ दोनों ही अधिकारी प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव बन गए हैं।

IMG 20250319 WA0213

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए अधिकारियों को प्रोफार्मा पदोन्नति दिए जाने का नियम है. गौरव द्विवेदी इस वक्त प्रसार भारती में सीईओ के पद पर कार्यरत हैं. वहीं मनिंदर केंद्रीय कृषि विभाग के उपक्रम में एमडी हैं.

बताया गया है कि 2021 में भारत सरकार ने 43 आईएएस अधिकारियों को एडिशनल सिकरेट्री के लिए इम्पेनल किया था. इन अधिकारियों में छत्तीसगढ़ कैडर के गौरव द्विवेदी और उनकी पत्नी मनिंदर कौर द्विवेदी भी शामिल थे. द्विवेदी दंपति 95 बैच के IAS अधिकारी हैं. छत्तीसगढ़ में इस बैच के दो ही IAS अधिकारी है.