CS Veera Rana will get Extension: राज्य सरकार,केंद्र सरकार को अगले 2-4 दिन में भेज रही है प्रस्ताव!
भोपाल: मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को 6 माह का एक्सटेंशन मिलने की तैयारी शुरू हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार ने इस संबंध में भारत सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर ली है और पता चला है कि अगले दो-चार दिन में यह प्रस्ताव भारत सरकार को भेज दिया जाएगा।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1988 बैच की IAS अधिकारी वीरा राणा का रिटायरमेंट आगामी 31 मार्च को है।
यदि राणा को एक्सटेंशन मिलता है तो वे 30 सितंबर 2024 तक मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव बनी रहेगी।
माना जा रहा है कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता को देखते हुए राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूर कर लेगी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा मार्च के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है। ऐसे में अगर केंद्र सरकार द्वारा तब तक आदेश जारी नहीं हुए तो सर्विस एक्सटेंशन के आदेश के लिए चुनाव आयोग की अनुमति लेना होगी।
नियम के अनुसार आचार संहिता लागू होने के बाद आयोग को जो प्रस्ताव भेजा जाएगा उसमें सरकार को मुख्य सचिव पद के लिए पैनल बनाकर भेजना पड़ेगा।
बता दे कि राणा का मुख्य सचिव पद पर चयन भी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान इसी प्रक्रिया के तहत हुआ था।
मध्य प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव के रूप में राणा ने पिछले माहों में राज्य सरकार की योजना और कार्यक्रमों को जिस त्वरित गति से आगे बढ़ाया हैं और जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं,उससे मुख्यमंत्री संतुष्ट नजर आ रहे हैं। प्रशासनिक गलियारों में चल रही चर्चाओं के अनुसार मुख्य सचिव राणा को एक्सटेंशन मिलने की पूरी पूरी संभावना है।