सीटी कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोर पकडा 2 मोटरसाइकिल जब्त

376

सीटी कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोर पकडा 2 मोटरसाइकिल जब्त

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सतनाम सिंह के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की जाकर 02 मोटर साईकिल बरामद की है।

थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जारही है चोरी की अन्य वारदातें ओर साथ अन्य लोग होने की आशंका है ।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण में बताया है कि दिनांक 19-05-25 को फरियादी नागुलाल मेहर निवासी शास्त्री कालोनी अफीम गौदाम रोड के पास मंदसौर के द्वारा थाना कोतवाली पर रिपोर्ट की गई की उसकी एचएफ डीलक्स मोटर सायकल जो की उसके घर के बाहर खड़ी थी उसे अज्ञात चोर चोरी करके ले गया, उक्त सूचना पर थाना सीटी कोतवाली पर अपराध क्र 264/25 धारा 303 () 2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था, इसी प्रकार दिनांक 21-05-25 को फरियादी मनीष कुमार पाटीदार निवासी दलौदा के द्वारा भी एक प्रथम सूचना थाना कोतवाली पर आकर लेख कराई थी की वह रेल्वे स्टेशन रोड स्थित बंधन बैंक पर बैंक कार्य हेतु आया था, बाहर आकर देखा तो उसकी होंडा शाईन मोटर सायकल किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाना बताया जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अप क्र 265/25 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया, उक्त अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात से ही थाना कोतवाली पुलिस आरोपी की पतारसी हेतु मुखबीरो को सक्रीय किया गया था, तथा लगातार प्रयत्न करते हुए, अनेक सीसीटीवी फुटेज को देखे जाकर, तकनीकी सहायता भी ली जा रही थी।

 

दिनांक 23.05.25 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की केसरीमल पिता लाभचन्द्र बावरी निवासी ढिकनिया थाना पिपलियामंडी का अवैध शराब ले जा रहा है, जो की मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी केसरीमल पिता लाभचन्द्र बावरी निवासी ढिकनिया थाना पिपलियामंडी को अवैध शराब के साथ पकडा गया व घटना पर से अपराध क्र 272/25 धारा 49-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया तथा पुछताछ में आरोपी द्वारा उपरोक्त दोनो मोटरसायकले चोरी करना स्वीकार किया है। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

संपूर्ण घटनाक्रम की कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, लक्ष्मण खराडी, राजीव सिंह, बालकृष्ण की सराहनीय भूमिका रही।