CT Scan Machine : मुख्यमंत्री ने 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण! 

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को यह मशीन पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने भेंट की!

293

CT Scan Machine : मुख्यमंत्री ने 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण! 

Indore : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अत्याधुनिक 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। उन्होंने सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण शीला पट्टिका की डोरी, मशीन कक्ष का रिबन काटकर तथा सीटी मशीन का पूजन कर किया।

मुख्यमंत्री ने सीटी मशीन के संबंध में विस्तृत जानकारी भी ली। यह अत्याधुनिक स्कैन मशीन पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा सीएसआर के अंतर्गत प्रदत्त की गई है।

सीटी स्कैन मशीन के लोकार्पण अवसर पर संभाग आयुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, पावर कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया के अधिकारी, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित, सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ सुमित शुक्ला सहित अन्य चिकित्सक एवं अस्पताल स्टाफ आदि उपस्थित थे।

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, सांसद शंकर लालवानी, विधायक मधु वर्मा, मनोज पटेल तथा गोलू शुक्ला, गौरव रणदिवे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।