Custody of Child Handed Over to Father : खतना मामले में पिता को बच्चे की कस्टडी सौंपी!

बच्चे के नाना-नानी ने इस फैसले में अपनी सहमति दी!

842

Custody of Child Handed Over to Father : खतना मामले में पिता को बच्चे की कस्टडी सौंपी!

Indore : आठ साल के बच्चे के खतना और धर्म परिवर्तन मामले में बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया गया। बच्चे के पिता व नाना-नानी गुरुवार शाम को बाल कल्याण समिति ऑफिस पहुंचे। कई घंटों तक चली काउंसलिंग के बाद बच्चे को पिता के सुपुर्द कर दिया गया।

खजराना पुलिस 8 साल के बच्चे को लेकर समिति के अन्नपूर्णा स्थित ऑफिस पहुंची। यहां बच्चे को अलग कमरे में बैठाकर समिति की अध्यक्ष पल्लवी पोरवाल और अन्य सदस्यों ने उसकी काउंसलिंग की। बच्चे ने पहले पिता को देखकर अनदेखा कर दिया। इसके बाद उसे अलग कमरे में ले जाकर बैठाया। पहले पिता को लेकर उसने कहा कि यह मेरे पिता नहीं हैं। बाद में काउंसलिंग कर रहे समिति पदाधिकारियों ने उसे समझाया।

पहले बच्चा उसके पास जाने के लिए राजी नहीं हुआ। लेकिन, करीब तीन घंटे से ज्यादा चली काउंसलिंग में उसने पिता के साथ जाने के लिए हां कर दी। आठ साल के बच्चे के नाना मनोहर और नानी कमलेश ने भी उसे पिता महेश नाहटा के साथ भेजे जाने को लेकर अपनी सहमति दी। देर शाम बच्चे के पिता उसे लेकर अपने साथ समिति ऑफिस से निकले। उनके साथ नानी भी मौजूद थी।

कोर्ट के निर्देश पर काउंसलिंग

बच्चे को लेकर उसके पिता ने कोर्ट की मदद ली। कोर्ट ने बच्चे की काउंसलिंग करने की बात कही गई। पहले तो वह समिति सदस्यों के साथ जाने को तैयार नहीं था। इधर गुरुवार को बच्चे की माँ प्रार्थना की भी पुलिस ने गिरफ्तारी ले ली। वह बच्चे को साथ लेकर थाने पहुंची थी।